Thursday, February 25, 2021

5 most romantic places of the worldयह हैं | दुनियाँ की सबसे रोमांटिक 5 जगहें

By:   Last Updated: in: ,

5 most romantic places of the world यह हैं दुनियाँ की सबसे रोमांटिक 5 जगहें  

5 most romantic places of the world- हर किसी का सपना होता है कि वह अपने पार्टनर के साथ किसी अच्छी सी रोमांटिक जगह पर घूम कर आये।  दुनियाँ भर में घूमने के लिए लाखों जगहें हैं, पर जब बात आती है हनीमून की या अपने साथी के साथ कही घूमने जाने की तो ऐसे में आप किसी रोमांटिक जगह का ही चयन करेंगे। अगर आप भी ऐसी ही किसी रोमांटिक जगह जाना चाहते हैं तो हम आपको बताना चाहेंगे दुनियाँ की कुछ ऐसी जगह यहां जाना करोड़ो लोगों का सपना होता है।  

पेरिस Paris In Hindi:

फ्रांस की कैपिटल पेरिस शहर के बारें में तो अपने सुना ही होगा। ये दुनियाँ की सबसे रोमांटिक जगहों में से एक है। दुनियाँ भर से हर साल हज़ारो लोग यहाँ घूमने आतें हैं। यहाँ एफिल टावर लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लोगों की ऐसी धारणा है की एफिल टावर के सामने खड़े होकर यदि कोई कपल एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खाते है तो वह पूरी हो जाती है। तो अपने साथी को यहाँ लेकर एक बार जरूर जाएँ। 

थाईलैंड Thailand In Hindi:

थाईलैंड एक बेहद ही खूबसूरत और रोमांटिक जगह है।  थाईलैंड ट्रिप सस्ता होने के साथ-साथ काफी मज़ेदार भी है।  यहाँ एक से बढ़कर एक नाईट क्लब , होटल , रेस्टुरेन्ट्स , मसाज सेंटर्स है।  यहाँ के समुद्री तट , बौद्ध मंदिर , प्राचीन खंडहर दुनियाँ भर में मशहूर हैं। 


गोवा Goa In Hindi:

अगर आप भारत में ही कोई ऐसी जगह की तलाश में हैं जहाँ आप अपने साथी के साथ घूम सकें तो गोवा आपके लिए एक अच्छा विकल्प होगा।  गोवा के सफ़ेद रेत वाले रोमांटिक बीच, बड़े बड़े रिसॉर्ट्स , नाईट क्लब्स आदि लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते हैं। एक बार अपने साथी के साथ गोवा जरूर घूम कर आएं। 

वीनस Vinus In Hindi:

इटली का ये खूबसूरत शहर चारो ओर पानी से घिरा हुआ हैं। यह शहर इतना खूबसूरत हैं की इसकी तुलना नहीं की जा सकती। अगर आप अपने साथी के साथ किसी खूबसूरत और रोमांटिक प्लेस पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए वीनस एक बहुत अच्छी जगह साबित हो सकती हैं। 

कश्मीर Kashmir In Hindi:

अगर आपको ऊँचे-ऊँचे बर्फ से ढके पहाड़ पसंद हैं तो कश्मीर से ज्यादा रोमांटिक जगह आपको और कहाँ मिलेगी। कश्मीर  को धरती का स्वर्ग कहा जाता हैं। यहाँ की खूबसूरती और नज़ारों के सामने आप स्विट्ज़रलैंड को भी भूल जायेंगे।


1 comment:
Write comment